Friday, 26 July 2019

कितनी ममता , कितना प्यार

डियर मम्मी, यह निशि्त है कि मां सा प्रेम करने वाला ब्रमाण्ड मे कोई ओर है ही नहीं और न तुम्हारे प्रेम की किसी से तुलना करने का मेरा सामर्थ्य है तुम्हारा प्रेम परमात्मा है | यूहीं न मेरे ममत्व की तुलना अपने प्रेम से किया करो |
हार किसी की भी हो , हारेगा प्रेम ही |

मेरा प्रेम बँटा नहीं , तुम तो जानती हो तुम जितना मेरे को प्रेम करती हो उतना ही पापा से भी प्रेम करती हो और मेरे जन्म से पूर्व ही उतना ही करती थी | जो कुछ बँटा है वो दरअसल प्रेम नहीं वो समय है |

प्रेम संपूर्ण है और इसे पैदा होने के बाद मृत्यु तक कोई नहीं बाँट सकता है|

Wednesday, 10 July 2019

ज़ुनून

डियर पापा , बहुत सी चीजें चुभ गई है | वादा है हर सेंकड़ और सैकड़े का हिसाब किया और दिया जायेगा | सटक गई है...2020 ...

लव यू पापा ... आप जान हो मेरी |