Monday, 25 November 2019

motivation

किसी से  गुस्सा हैं , कुछ उसे दिखाना चाहते है , उस समय जो गुस्सा आता है तो क्या करते हो । ख़ून तो बहुत उबाल लेता है पर क्या करे कुछ कर भी तो नहीं सकते । कुछ करने के लिए ओकात चाहिए। अोकात कुछ करने से आती हैं बैठे बैठे नहीं। 

ख्वाब मत पालिए, जुनून पालिए।
सारे क्वेशचन एक बार में हल जो जायेंगे। नहीं हो तो जुनून जब रखो तब तक जिंदा हो क्योंकि जिंदा हो तो जिंदा रहो भी।